India vs South Africa: क्रिकेट की दुनिया में इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में टी20 और टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली हैं। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (6 दिसंबर) को दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है। वहाँ साउथ अफ्रीका टीम ने भारतीय खिलाड़ियों से लोहा लेने की तैयारी भी कर ली हैं। दूसरी तरफ बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर भारत के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के दौरान एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।